पानीपत, 2 सितंबर (हप्र)
पानीपत में गोहाना रोड पर गांव महराना के पास रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे तीन श्रमिकों को टक्कर मार दी। इसमें तीनों श्रमिकों की मौत हो गई। तीनों श्रमिकों को कुचलने के बाद कार पेड़ से टकरा कर पलट गई। परिजन, राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा तीनों श्रमिकों को सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मरने वाले श्रमिक बिंझौल मोड स्थित अपने किराये के कमरे पर लौट रहे थे। उनमें दो श्रमिक दामाद व ससुर हैं एवं तीसरा उनके साथ फैक्टरी में काम करता था। थाना माडल टाउन पुलिस ने सिम्पी देवी निवासी बिंझौल मोड कालोनी व मूल निवासी गांव रोह, नवादा, बिहार की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिम्पी ने बताया कि वह पति अनिल प्रसाद के साथ बिंझौल मोड कालोनी में रहती है। उसका पिता नंद लाल भी उनके साथ रहता था। वह, उसका पति अनिल प्रसाद, पिता नंद लाल व जानकार साना कार्तिक निवासी पश्चिमी बंगाल रविवार देर शाम को बिंझौल मोड कालोनी आ रहे थे। उसी दौरान महराना के नायरा पेट्रोल पंप के पास पानीपत की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह इसमें बाल-बाल बच गई। हादसे में उसके पति अनिल, पिता नंद लाल व साना की मौत हो गई।