समराला (निस) : नवनियुक्त सिविल सर्जन लुधियाना डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा आज स्थानीय सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति के अलावा पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं के बारे में सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर तारकजोत सिंह से जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर सभी मेडिकल अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश दिए कि हर मरीज के साथ हमदर्दी और प्यार भरा व्यवहार किया जाए और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने नर्सिंग सिस्टर अपविंदर कौर और नर्सिंग सिस्टर दिलजीत कौर को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल अस्पताल समराला के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. तारकजोत सिंह के अलावा मेडिकल अफसर डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. संदीप मानव, डॉ. प्रभजोत सिंह, डॉ. करनवीर सिंह, डॉ. गुरिंदर कौर, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. मनिंदर सिंह और सिविल अस्पताल समराला का समस्त स्टाफ मौजूद था।