बहादुरगढ़, 3 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में 17 नाके लगाए गए हैं। पुलिस नाकों पर हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ सीआरपीएफ और आईआरबी के जवान भी तैनात किए गए हैं। डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 कंपनियां पहुंच गई हैं। निर्धारित बूथों पर सुरक्षा के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई है। उन्होंने लाइसेंसी हथियार धारकों से हथियार जमा करवाने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि किसी कार्य के मद्देनजर अगर हथियार रखना जरूरी है तो उसकी पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है।