सोनीपत, 3 सितंबर (हप्र)
नगर निगम के वार्ड-1 के जटवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों पेयजल में सीवरेज का पानी मिक्स होकर सप्लाई हो रहा है। इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों व वार्ड पार्षद के सामने समस्या को रखा। समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले मार्ग पर अवरोधक रखकर जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने पार्षद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जाम लगाकर सड़क के बीचों-बीच बैठे क्षेत्रवासियों ने बताया कि इन दिनों सीवरेज का गंदा पानी पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन में मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है। क्षेत्रवासी लोगों का आरोप है कि वे अरसे से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन निगम अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे। नरेश, कुलदीप, जयकंवार और सरदारी ने बताया कि वार्ड-1 के पार्षद पार्षद हरिप्रकाश सैनी को कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आश्वासन
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर व ओल्ड पुलिस चौकी से पहुंची पुलिस ने नगर निगम के जेई के साथ-साथ वार्ड के पार्षद हरिप्रकाश सैनी को भी मौके पर बुलाया गया। लोगों को समझा कर जाम खुलवाया गया। इस दौरान नगर निगम के जेई सचिन ने लोगों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद जाम लगा रहे क्षेत्रवासी शांत हुए और उन्होंने जाम खोल दिया। इधर, जाम की वजह से करीब दो घंटे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना पड़ा।