रेवाड़ी, 3 सितंबर (हप्र)
दुकान से इलेक्टि्रकल वायर के बंडल चोरी करने के मामले में चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जीवली बाजार के अनुराग शर्मा व मोहल्ला कायस्थवाड़ा के योगेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 2 सितंबर को शहर के सेक्टर-3 के विनोद गुप्ता ने शिकायत दी थी कि जीवली बाजार में उसकी इलेक्टि्रकल सामान की दो दुकान हैं। जो पिछले एक साल से उनकी दुकान में इलेक्िट्रकल
वायर के स्टाॅक में गड़बड़ी चल रही थी। जब उसने अपनी दुकान के सामान के स्टाॅक का मिलान किया तो उनके स्टाक में वायर के 1500 बंडल कम मिले। उनकी एजी इंटरप्राइजेज फर्म के बराबर में एक अन्य इलेक्ट्रोनिक दुकान है। जिसकी छत आपस में टच है। उनकी दुकान में पहली मंजिल पर शटर लगा हुआ है। कभी-कभी वे शटर पर ताला लगाना भूल जाते हैं। शक है कि उनकी दुकान से एक वर्ष से चोरी हो रही है। चोरी का जो भी सामान है वह विक्रम सोनी मिस्त्री की आईडी से स्कैन होकर बेचा गया है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज कर दो आरोपियों अनुराग शर्मा व योगेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए इलेक्टि्रकल वायर के 158 बंडल व वायर बेचकर कमाए हुए 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि वह विनोद गुप्ता की दुकान पर काम करता है तथा इलेक्टि्रक वायर को चोरी करके अनुराग शर्मा को बेचने के लिए देता है।