यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के मांस कॉम डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ गुलाब सिंह कॉलेज के छात्राओं के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एजुकेशनल ट्रिप ले जाकर मीडिया से जुड़ी जानकारी दिलवाई। डॉ. सिंह ने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सचदेवा तथा मास कॉम विभाग के डायरेक्टर डॉ बिंदु शर्मा को स्व लिखित पुस्तक कारवां जरूरी है भी समर्पित की। मास कम्युनिकेशन विभाग की छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों से मीडिया संबंधी बहुत से गुर सीखे और स्टूडियो तथा लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। स्टूडियो के हेड डॉ राणा ने छात्राओं को टेलीविजन पर समाचार बनाने के तौर तरीके और उनमें उपयोग होने वाले कई तरह के संयंत्र के बारे में जानकारी दी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जाकर बच्चों में मीडिया के प्रति एक नया विचार दिखाई दिया