फरीदाबाद, 3 सितंबर (हप्र)
साइबर ठगों ने रिवार्ड प्वाइंट्स को कैश कराने का झांसा देकर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। इंद्रा कॉम्पलेक्स निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। 26 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको एक बैंक का प्रतिनिधि बताया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उन्हें क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स को कैश कराने का झांसा देकर एक लिंक भेजा। उन्होंने लिंक पर सारी जानकारी भरकर आरोपी को ओटीपी भी बता दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 40 हजार रुपये की निकासी हो गई। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।