बहादुरगढ़, 3 सितंबर (निस)
इनेलो-बसपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी शीला नफे सिंह राठी ने मंगलवार को शास्त्री नगर व कच्चा बाग में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोगों ने उन्हें कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों ने कहा कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना पड़ रहा है। कॉलोनी में बिजली व पानी की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए है। अघोषित बिजली कटों व दूषित पेयजल आपूर्ति ने जीना मुहाल किया हुआ है। यहां तक कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाता है।
शीला राठी ने लोगों से कहा कि एक बार फिर नफे सिंह राठी का वही समय दोबारा लाया जाएगा, जिसमें जनता को बिजली, पानी व निकासी की कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार हलके की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है, उनसे उन्हें निजात दिलाने का काम किया जाएगा।