बरवाला, 3 सितंबर (निस)
मंगलवार को हुई बरसात के कारण शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी हाल ही में बनाए गए सीवरेज सिस्टम व पानी निकासी के लिए बनाए गए सड़क के दोनों ओर के नालों के ठप हो जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाई। शहर के सरकारी अस्पताल मार्ग, लक्ष्मी विहार कॉलोनी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी अस्पताल, भगत सिंह चौक, मेन रोड, नयी बस्ती, विकास नगर, पुराना बस अड्डा, मेन बाजार प्रवेश द्वार आदि जलमग्न हो गए। कई स्थानों पर दुकानों व घरों में भी पानी भर गया जिससे घरों तथा दुकानों में आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व नगर पालिका द्वारा शहर से पानी की निकासी के लिए लंबा समय गुजर जाने और इंटरनल रोड को ऊंचा उठाकर दोबारा बनाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। सड़क को ऊंचा उठाने के बाद कई गलियां नीची पड़ गईं। इस कारण इन गलियों में जलभराव ज्यादा होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई क्योंकि इन इलाकों से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग प्रशासन को कोस रहे हैं। यहां पर बरसों से यही समस्या है। लोगों द्वारा बार-बार इस समस्या का समाधान करने के बारे में मांग करने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही।