कनीना, 3 सितंबर (निस)
एयरपोर्ट पर सुरक्षा सुपरवाइजर लगवाने के नाम पर 64 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में कनीना सिटी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस बारे में हेमराज वासी वार्ड 6, कनीना ने थाने में दी शिकायत में कहा कि उसने बीते मई माह में एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था। 11 मई को उनके पास काॅल आई जिसमें आवेदन की फीस के रूप में 500 रूपये लिए गए। उसके कुछ दिन बाद काॅल लेटर मिला जिसमें 28800 रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने को कहा गया, जो गूगल-पे से भेज दिए गए। उसके बाद दोबारा काॅल आई जिसमें डिजिटल पहचान पत्र के लिए 10 हजार रुपये की मांग की गई। इस राशि को रिफंडेबल बताया गया। उसके वेरिफिकेशन के नाम पर 15 हजार रुपये और ले लिए। इतना ही नहीं 10 हजार रुपये बैंक में सेलरी अकाउंट खोलने के लिए ले लिए। उसने कुल 64050 रुपये की राशि आॅनलाइन भेजी थी। रुपये भेजने के बाद न तो उसे सिक्योरिटी सुरपवाइजर की नौकरी मिली और न ही उसे रकम वापस मिली।