यमुनानगर, 4 सितंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए लोकमत परिष्कार पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार की अध्यक्षता पंचनद शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेश पाल ने की। सेमिनार का उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती में सभी की भागीदारी के लिए विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर सुरेश पाल ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज और राष्ट्र के भविष्य के लिए सही निर्णय लें, और इसके लिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। बच्चों को भी यह संदेश देना आवश्यक है कि उनके माता-पिता एक जिम्मेदार नागरिक हैं। मतदान में अधिकतम भागीदारी ही सशक्त और स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा उसके लोकतंत्र से ही है। इसलिए पंचनद शोध संस्थान स्कूल, कॉलेज, गली-मोहल्ले में जाकर छोटी सभाओं के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है। सेमिनार में माता-पिता को वोट न डालने के नुकसान और वोट डालने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। सभी से अनुरोध किया गया कि वे क्षेत्रवाद, धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें। सेमीनार में पंचनद शोध संस्थान के सदस्य मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा मौजू ने कहा, यह जागरूकता अभियान हमारे समाज के भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। इस सेमिनार के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो।