पानीपत, 4 सितंबर (हप्र)
पानीपत शहर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र रेवड़ी के भाई एवं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के देवर चंद्र रेवड़ी की हत्या के मामले में सीआईए वन पुलिस टीम ने 22 साल से भगौड़ा घोषित किये गये आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामले में नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर जून 2002 में गोहाना मोड़ के पास स्थित होटल रीजेंसी में साथियों के साथ खाना खाने गए चंद्र रेवड़ी पुत्र इंद्र रेवड़ी की डंडे व तंदूर के सरियों से वार करके हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान संजय निवासी लाटा, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के रूप में हुई है। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उस वारदात में पुलिस टीम द्वारा पहले 6 आरोपी रमेश निवासी कालखा, रमेश धींगड़ी व दीपक धींगड़ा निवासी माडल टाउन, जितेंद्र निवासी बलईपुर सिवान बिहार, कुलदीप निवासी केवरसारी टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड व दिनेश निवासी कादल विस्तापीर, देहरादून, उत्तराखंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वारदात में शामिल आरोपी संजय पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। आरोपी 22 साल बाद मंगलवार को काम की तलाश में पानीपत आया था। सीआईए वन प्रभारी एसआई महिपाल सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पानीपत में पुराना बस स्टैंड के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने 6 साथी आरोपियों के अतिरिक्त फरार दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। आरोपी संजय वर्ष 2002 में गोहाना मोड़ के पास स्थित होटल रीजेंसी में तंदूर पर काम करता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने करनाल, हैदराबाद व उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में छुपकर फरारी काटी। पुलिस टीम ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।