उचाना, 4 सितंबर (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह बुधवार को उचाना हलके के दौरे पर रहे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला के इस बार भी किंग मेकर बनने के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बात को तो हंसी में ही लो तो अच्छा है जिस पार्टी की वोट ही नहीं हो वो किंग मेकर क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता। कांग्रेस इस बार 60 से अधिक सीट जीत सकती है। विपक्ष में भाजपा को हराने के लिए जो वोटर हैं वो कांग्रेस को वोट करेंगे। आप के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार लोगों की कमेटी गठित की है। वो आम आदमी पार्टी सहित लोकसभा चुनाव में गठबंधन का हिस्सा रही दूसरी पार्टियों से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में समक्ष है, मजबूत है और चुनाव जीतेगी। लोकसभा चुनाव में जो इंडिया गठबंधन बना था उसका अच्छा संदेश मतदाताओं में गया था। विस चुनाव में हम ये नहीं चाहते कि वोटों का बिखराव हो, उस प्रयास में बातचीत चल रही है। हो सकता है आज या कल में इसमें कोई निर्णय आ जाए। परिणाम क्या आएगा इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते। जजपा से भाजपा में गए पूर्व विधायक रामकुमार गौतम के 200 प्रतिशत नायब सिंह के सीएम बनने के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कितने ही प्रतिशत कह दो, जो आदमी नई पार्टी में गया है, पहले तो पांच साल अपनी पार्टी को भला, बुरा कहा फिर अब जिस पार्टी में जाएंगे उसके लिए अच्छी बात तो करेंगे।