नारनौल, 4 सितंबर (हप्र)
साइबर ठगों ने एक पुलिसकर्मी को ही अपना निशाना बना लिया। साइबर ठगों ने घर बैठे पैसे कमाओ से करीब 7 लाख रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित पुलिस कर्मी ने अब इस बारे में साइबर थाने में शिकायत दी है, जिस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर थाने में दी गई शिकायत में नारनौल पुलिस में कार्यरत आनंद कुमार ने बताया कि उसके पास वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि घर बैठकर आसान तरीके से रुपए कैसे कमाए जाते हैं। उसको वह सच मानकर व्हाट्सएप के माध्यम से बताए गए लिंक पर टास्क पूरी की। इस पर उसको 1300 रुपये मिल गए। इस पर उनकी बात पर यकीन हो गया। इसके बाद एक मैसेज आया कि टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लो। उनके अनुसार उसने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लिया साथ ही 5 टास्क पूरे करने के लिए बोला। इसके बाद उसने उनके कहे अनुसार पहले 2000 फिर 3000 फिर 11500 उसके बाद 31,600 ऐसे करते हुए उसने 7 लाख 13 हजार 524 रुपए अलग-अलग खातों से डलवा दिए। इसके बाद उसे पता चला कि अनजान व्यक्तियों द्वारा उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। फिर उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।