रेवाड़ी, 4 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ. वन्दना पोपली ने बताया कि पार्टी द्वारा सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वीडियो वैन को रवाना किया है।
आज भाजपा जिला कार्यालय से रेवाड़ी विधानसभा की वैन को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अरुण चतुर्वेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रेवाड़ी विधानसभा प्रवासी प्रभारी हर्ष यादव, पूर्व प्रत्याशी सुनील मुसेपुर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
वंदना पोपली ने कहा कि इस वैन का संचालक रेवाड़ी जिला संयोजक विजय बाम्बड़ व सह संयोजक सुमन चौहान को नियुक्त किया गया है तथा रेवाड़ी विधानसभा का संयोजक महेश स्वामी तथा सह-संयोजक रेखा शर्मा को बनाया गया है। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में होने वाली सभी योजनाओं के कार्य को इन वीडियो वैन के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद प्रदेश में विकास करवाना नहीं बल्कि भाजपा को रोकना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोटाले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा को भी इडी ने भूमि घोटाले में तलब किया है। अब कांग्रेस में टिकट घोटाला सामने निकल कर आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस में सभी कैंडिडेटस से टिकट के आवेदन के साथ 20 हजार रुपये लिए गए थे। लगभग 2500 लोगों ने आवेदन किया था तथा अब राहुल गांधी प्रदेश में पूरी 90 सीटों पर न लड़कर गठबंधन में लड़ने पर विचार कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा व सत्यदेव यादव, उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, अशोक मुदगिल, दीपक मंगला, दीपा भारद्वाज, अभिषेक डागर, संजय चौहान, रुचिका नागपाल, जतिन अरनेजा, नितेश अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, डा. सौरभ यादव, गिरिश सिंगला, डीएम यादव, राजेन्द्र गुप्ता, नवीन रोहिल्ला, राजीव आहुजा, प्रेमराज, मीरसिंह, दिनेश व धर्मेन्द्र सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।