फरीदाबाद, 4 सितंबर (हप्र)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का स्थापना दिवस फरीदाबाद स्थित इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केन्द्र में हर्षोल्लास से मनाया गया।
यह इंडियन ऑयल का 65वां स्थापना दिवस समारोह था, जो निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) आलोक शर्मा की देखरेख में सर्वो ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास केन्द्र के वरिष्ठ प्रबंधन के लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत इंडियन ऑयल के निगम गान के साथ हुई जिसके बाद शर्मा ने उपस्थित लोगों को इंडियन ऑयल के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।
आलोक शर्मा ने 2जी इथेनॉल, एंजाइम की मदद से सीओ 2 कैप्चर तकनीक जैसी ऊर्जा के वैकल्पिक क्षेत्रों में अनुसंधान की प्रगति को सराहनीय कहा।
इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के विजेता विभागों को पुरस्कार भी दिए गए। साथ ही सबसे अधिक पेटेंट हासिल करने वाले कार्मिकों को अनुसंधान के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) ने सम्मानित किया।