भिवानी, 4 सितंबर (हप्र)
बीते दिनों जिला बार एसोसिएशन जींद के प्रधान के साथ वहां की डीएसपी व एएसआई द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा।
हालांकि इसकी शिकायत के बाद महिला एएसआई को तो सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन अधिवक्ता डीएसपी को सस्पेंड कर गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में भी अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने चेतावनी दी कि अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाली डीएसपी को जल्द सस्पेंड कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष तेज करने पर मजबूर होंगे।