अमृतसर, 5 सितंबर (एजेंसी)
वरिष्ठ अकाली नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया बृहस्पतिवार को अकाल तख्त के समक्ष पेश हुए और सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ को अपना स्पष्टीकरण सौंपा। उनका स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी और पार्टी नीत सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के लिए ‘तनखैया’ घोषित किया था। पूर्ववर्ती अकाली सरकार में मंत्री रहे मजीठिया बृहस्पतिवार को अकाल तख्त पहुंचे। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह मौजूद नहीं थे और मजीठिया ने जत्थेदार के निजी सहायक को अपना लिखित स्पष्टीकरण दिया।