नयी दिल्ली, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
दिल्ली हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को विकिपीडिया को चेताया कि वह नियमों का पालन करे, नहीं तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। कोर्ट ने यह चेतावनी न्यूज एजेंसी एएनआई को ‘भाजपा सरकार के प्रचारक’ के तौर पर बताए जाने के मामले में की।
जस्टिस नवीन चावला की पीठ ने विकिपीडिया से कहा, ‘अगर आपको भारत पसंद नहीं है, तो कृपया यहां काम न करें… हम सरकार से आपकी साइट ब्लॉक करने के लिए कहेंगे।’ हाईकोर्ट की यह टिप्पणी एएनआई की ओर से दायर मानहानि मुकदमे की सुनवाई के दौरान आया, जिसमें विकिपीडिया पर एक पृष्ठ पर कुछ संपादन की अनुमति देने का आरोप लगाया गया था, जिसमें समाचार एजेंसी को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ‘प्रचार उपकरण’ के रूप में वर्णित किया गया था।