नारनौल, 5 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिले में केवल एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी। नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए राइट टू रिकाॅल पार्टी के विकास ने अपना नामांकन भरा। संबंधित रिटर्निग अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। नांगल चौधरी हलके के लिए एसडीएम रमित यादव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। वे अपने कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगें। नारनौल हलके के लिए एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे लघु सचिवालय नारनौल में कोर्ट रूम में नामांकन लेंगे। महेंद्रगढ़ हलके के लिए एसडीएम संजीव कुमार को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में स्थापित अपने कोर्ट रूम में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। अटेली के लिए कनीना के एसडीएम अमित कुमार को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। वे कनीना कोर्ट रूम में नामांकन पत्र लेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित पांच नागरिकों को नामांकन कक्ष में जाने इजाजत रहेगी।
दादरी में कोई नामांकन नहीं
चरखी दादरी (हप्र) : दादरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम नवीन कुमार तथा बाढड़ा विधानसभा के आरओ एवं एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई नामांकन नहीं किया गया है।