बीबीएन, 6 सितंबर (निस)
जिला पुलिस बद्दी ने चिट्टा तस्करी के एक बड़े सौदागर को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। गांजा, चिट्टा व ड्रग्स मामलों के खिलाफ इन दिनों बद्दी पुलिस ने जबर्दस्त अभियान शुरू किया हुआ है, जिसके तहत पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के एक्स सेल की टीम इन दिनों हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है और संदिग्ध लोगों के बारे में पूछताछ कर उनके सारे रिकॉर्ड व नशे के साथ पकड़ रही है। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि उन्होंने अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप जट्ट पुत्र सीता राम निवासी रत्योड, नालागढ़ को 12 ग्राम चिट्टे के साथ ट्रक यूनियन नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया। संदीप जट्ट नशे के अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें जिला रूपनगर पंजाब में 300 ग्राम चिट्टा के साथ एनडीपीएस का मामला दर्ज है।
एसपी बद्दी ने बताया कि बद्दी पुलिस नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।