संगरूर, 6 सितंबर (निस)
श्री अकाल तख्त साहिब से पंज सिंह साहिब द्वारा जारी आदेश के अनुसार तत्कालीन अकाली सरकारों के कैबिनेट मंत्रियों को एक मामले में स्पष्टीकरण देने के आदेश के बाद आज पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और जत्थेदार सुच्चा सिंह लंगाह अलग-अलग श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। दोनों नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब में भी मत्था टेका। बता दें कि सिंह साहिबों ने 30 अगस्त को 2007 से 2017 तक अकाली सरकारों के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे सिख नेताओं को 15 दिनों के भीतर श्री अकाल तख्त साहिब पर व्यक्तिगत रूप से अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए थे। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह अपनी सफाई देने के लिए अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए। यहां पेश होकर उन्होंने अपनी सफाई दी। इस मौके पर उन्होंने बातचीत करते में कहा कि भगवान के बाद सिखों के लिए अकाल तख्त सबसे महत्वपूर्ण है। पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि आगे जो भी आदेश श्री अकाल तख्त से जारी होगा स्वीकार करेंगे।