रोहतक, 6 सितंबर (हप्र)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला में चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किये गए खर्च पर्यवेक्षक जितेंद्र तिवारी रोहतक पहुंचे। आईआरएस अधिकारी स्थानीय कैनाल रैस्ट हाऊस के कमरा संख्या 10 में प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। कोई भी नागरिक इस दौरान चुनाव खर्च के संदर्भ में खर्च पर्यवेक्षक से मुलाकात कर सकता है। इसके अलावा खर्च पर्यवेक्षक के मोबाइल 9350822192 पर भी चुनाव खर्च के संदर्भ में जानकारी दी जा सकती है। खर्च पर्यवेक्षक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों व चुनाव प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले चुनाव खर्च की निगरानी करेंगे।