गुरुग्राम, 6 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने की सूरत में नवीन गोयल पंचायती उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा करने के बाद चुनावी रणनीति बैठक की। नवीन गोयल ने कहा कि वे पंचायती उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे। उन्होंने बैठक में दो नारे भी दिए। पहला नारा-गुड़गांव मांगे नवीन गोयल व दूसरा नारा-लड़ेंगे भी, जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हक मांगने से नहीं लड़ने, छीनने से मिलते हैं।
बैठक में वक्ताओं ने एक नारा दिया और कहा कि-बच्चा-बच्चा राम का, नवीन गोयल के काम का। लाफ्टर क्लब से सुभाष तायल ने कहा कि 2019 के चुनाव में भी भाजपा ने टिकट वितरण में गलती की और 75 पार का नारा देकर 40 पर सिमट गई। इस बार फिर से वही गलती दोहराई। इस बार भाजपा 30 तक ही सिमट जाएगी। अगर नवीन गोयल को बीजेपी टिकट देती तो वे गुड़गांव की सीट जीतकर उन्हें देते।
डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि गुड़गांव विधानसभा सीट के बूथों की हमें मजबूत योजना बनाकर जीत हासिल करनी है। अब 30 दिन नवीन के लिए दे दो, अगले 5 साल की मैं गारंटी देता हूं कि नवीन चंडीगढ़ होंगे तो मैं गुरुग्राम में सेवा में हाजिर रहूंगा। इस अवसर पर अभय जैन, विजय अग्रवाल, आरबी सिंगला, जगगी प्रधान, सुरेश सेठी, प्रदीप तनेजा, प्रद्युम्न जांघू, डा. अर्जुन वशिष्ठ, गजेंद्र गुप्ता, धर्मानी जी, राजपाल आहुजा, बालकिशन, कमल प्रधान, एडवोकेट शिवचरण गुप्ता, बिट्टू यादव, नेतराम पांचाल, मनोज गर्ग, दिनेश अग्रवाल, लवपाल, महेश सारवान, सुरेश बैंसला, कैप्टन जगदीश, बालकिशन शर्मा, रीमा छाबड़ा, समता सिंगला, मनोज गर्ग, पवन, राजकुमार, मनीष, आरपी सिंह चौहान, राजेश गुलिया, गोविंद लाल आहुजा, सोमानंद समेत अनेक लोगों ने नवीन गोयल को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाने के लिए गुरुग्राम का आह्वान किया।
उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ मंगला, सुंदरदास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, डॉ. अशोक दिवाकर, वरिष्ठ साहित्यकार मदन साहनी, पीसी जैन, आशा गगन गोयल, शेरा शर्मा, अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा शर्मा जांगिड़ ने भी अपने विचार रखे।