रोहतक, 6 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनाव को लेकर नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी से मनीषा मोखरा ने रोहतक से अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि आज शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। गलियां व सड़कें टूटी है और सरकार टैक्स वसूलने में आगे है, लेकिन शहर वासियों को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा। युवाओं को नशे में डुबोया जा रहा है। इतना ही नहीं फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी जहां लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है, वहीं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, भेदभाव से लोग त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को पार्टी गम्भीरता से उठाएगी व जनता को जागरूक करेगी। इस अवसर पर कामरेड सत्यवान, अनूप सिंह मातनहेल, हरीश, उमेश आदि मौजूद रहे।