इन्द्री, 6 सितंबर (निस)
विधानसभा चुनाव के लिए अपने आपको भाजपा की टिकट का दावेदार मान रहे युवा नेता और जिला पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र उड़ाना ने स्थानीय बजाज फार्म में अपने समर्थकों की पंचायत आयोजित की। सभा में उड़ाना को टिकट नहीं मिलने के कारण समर्थकों में निराशा देखी गई। काफी देर चली बैठक में समर्थकों ने एक सुर से भाजपा छोडऩे और चुनाव लडऩे का निर्णय किया। उड़ाना ने बताया कि उनके साथ इनेलो और बसपा के नेताओं ने संपर्क किया है और वे इनेलो-बसपा गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे। सुरेन्द्र उड़ाना ने चुनाव की घोषणा होने से पूर्व ही इन्द्री में बड़ी रैली करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था। रैली में उन्होंने अपने लिए भाजपा की टिकट का दावा भी ठोका था। बीते दिन भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही उन्होंने नम आंखों के साथ फेसबुक लाइव के माध्यम से समर्थकों को संबोधित करते हुए टिकट नहीं मिलने पर दुख जताया था। उन्होंने भाजपा पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए थे।