फतेहाबाद, 6 सितंबर (हप्र)
हिसार रोड पर मताना मोड़ के पास शुक्रवार सुबह चार वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर चालक, बाइक सवार तीन महिलाएं घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर होने पर अग्रोहा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डींग मंडी निवासी राजकुमार ट्रैक्टर पर एक भट्ठे से ईंटें लेकर मताना आया हुआ था। सुबह वह खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस मताना से निकला और मताना मोड़ से सीधे हाईवे पर चढ़ गया। उसी समय फतेहाबाद से हिसार की तरफ आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रैक्टर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूट गया। दूसरी ओर, हिसार की तरफ से आ रहे ट्राला के चालक ने भी अपने आप को बचाने का प्रयास किया और पुलिस लाइन की चारदीवारी में जा लगा। गनीमत ये रही कि पास में ही बिजली का खंभा था। बड़ी लाइन होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। इसी दौरान अशोक नगर निवासी बाइक सवार अमनदीप कौर अपनी बाइक का संतुलन खो बैठी और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से जा भिड़ी। हादसे में वह, उसकी मां सुखविंद्र व एक अन्य महिला हरबंस कौर तथा ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। चारों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां ट्रैक्टर चालक राजकुमार को रेफर कर दिया गया।