सोलन, 7 सितंबर (निस)
हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के निजी मीडिया कॉर्डिनेटर व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता टिंकू जिंटा की हरिपुरधार में बीती रात पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई। इस हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। टिंकू जिंटा हाल ही में मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के साथ 15 अगस्त के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लाहौल-स्पीति के दौरे पर भी गए थे। जिंटा पूर्व में जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज रह चुके हैं। वे गिरिपार के लाधी क्षेत्र के जरवा के रहने वाले थे। पार्टी के प्रति उनकी कर्मठता और संघर्षशीलता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन शिलाई कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है। उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है। भहालांकि हादसे के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि फोन सुनने के दौरान हादसा हुआ। यह घटना हरिपुरधार हेलीपैड के समीप की बताई जा रही है। दिवंगत टिंकू बेहद ही मिलनसार स्वभाव के थे।