चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले लोगों से उनका रोजगार छीना और अब बढ़ती महंगाई उन्हें चैन से जीने भी नहीं दे रही है।
सरकार ने महंगाई पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी नहीं कर रही। सरकार अपनी जेब भरने में लगी है। शनिवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार से पेट्रोल और डीजल खरीदती है। उस पर अपनी सुविधानुसार टैक्स लगाकर राज्य सरकारों को देती है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अक्सर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा देती है। इससे उनका खजाना तो भर जाता है, लेकिन जनता की जेब ढीली हो जाती है।