चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 10 करोड़ 87 लाख रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।