रियाद, 8 सितंबर (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे। उन्हाेंने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रोटोकॉल मामलों के उपमंत्री अब्दुल मजीद अल समारी का आभार जताया। बाद में उन्होंने रियाद में सऊदी राष्ट्रीय संग्रहालय और किंग अब्दुलअजीज फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड आर्काइव्स का दौरा किया। जीसीसी में यूएई, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत शामिल हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में जीसीसी देशों के साथ भारत का व्यापार 184.46 अरब डॉलर का था।