संगरूर, 8 सितंबर (निस)
कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी के आह्वान पर राज्य भर के कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के समक्ष दिन-रात पक्का मोर्चा लगाकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। कंप्यूटर शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर पंजाब सरकार ने अपने वादे के मुताबिक कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया तो भूख हड़ताल को मरणव्रत में बदल दिया जाएगा।
आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने स्थाई मार्च के आठवें दिन कम्प्यूटर टीचर्स यूनियन बठिंडा के प्रदेश नेता जॉनी सिंगला भूख हड़ताल पर बैठे, जबकि साथी कम्प्यूटर अध्यापक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान बठिंडा से प्रदीप मलूका और इकबाल सिंह बराड़, फतेहगढ़ साहिब से जसपाल सिंह, तरनतारन से गुरप्रीत सिंह और अमनप्रीत सिंह, मोगा से कुलविंदर सिंह, बरनाला से विपुल गोयल, राजपुरा से बिंदू शर्मा, भवानीगढ़ से हरजिंदर सिंह और किरणजीत सिंह मौजूद रहे। इस अवसर इन नेताओं ने मांग की कि वर्ष 2011 में प्राप्त नियमित आदेशों के अनुसार उनके सभी जायज अधिकार बहाल किये जायें, छठे वेतन आयोग का लाभ दिया जाये तथा कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार के सदस्य को बिना शर्त शिक्षा विभाग में समाहित किया जाये। इस मौके पर प्रीत कमल जोशी, सुनिंदर कौर, रुपिंदर कौर, अमरजीत कौर, बलजीत कौर भवानीगढ़ आदि मौजूद थे।