राजपुरा, 8 सितंबर (निस)
भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का स्कॉलर्स स्कूल, राजपुरा के प्रांगण में आयोजन हुआ। रविवार बाद दोपहर तक चली प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की दोनों हिन्दी व संस्कृत समूहगान टीमों ने विजयश्री प्राप्त की। टीम का जिला स्तर के लिये चयन हो गया है। पटेल पब्लिक स्कूल ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य मेहमान पीएसईडी कारपोरेशन के सी. वाइस चेयरमैन प्रवीन छाबड़ा व पीएमएन कालेज सोसायटी के प्रधान रमन जैन ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आगाज करवाया।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के अंतर्गत, देशभर में अपनी शाखाओं के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हिन्दी समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। स्कॉलर्स स्कूल में राजपुरा के 10 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इन टीमों के बीच हिन्दी, संस्कृत एवं लोकगीतों की सामूहिक गायन की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीन छाबड़ा ने मनुष्य के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में संगीत के महत्व को बताया। मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के सीनियर वक्ता कमल वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर बीएस वोहरा, एमडी शर्मा, डा. डीआर गुप्ता, डा. एमएल वर्मा, स्कूल डायरेक्टर मैडम सुदेश जोशी, प्रिंसिपल भारती जोशी, गीता रानी सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने आनंद लिया।