रेवाड़ी, 8 सितंबर (हप्र)
कोसली से भाजपा प्रत्याशी अनिल यादव डहीना चुनाव प्रचार अभियान के तहत जब रविवार को गांव जैनाबाद पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने हाथ उठाकर उन्हें समर्थन देने व विधानसभा में भेजने का भरोसा दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि समर्थन देने के लिए पूरा गांव एकजुट हैं। कोसली हलका के जैनाबाद की बड़े गांवों में गिनती होती है और यहां हजारों की संख्या में मतदाता है। गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने अनिल यादव पर पुष्प वर्षा की झड़ी लगा दी। स्वागत व समर्थन का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे जिला परिषद के सदस्य रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार पार्टी हाई कमान व केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने उन पर भरोसा करके कोसली हल्का से प्रत्याशी बनाया है। आपका सहयोग वे कभी नहीं भूलेेंगे और यह ऋण जीतने के बाद सूद सहित विकास के रूप में लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि वे 12 सितंबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने सभी से इस मौके पर पहुंचने की अपील की।