नीलोखेड़ी, 8 सितंबर (निस)
भाजपा टिकट के दावेदार रहे स्वच्छ भारत मिशन के प्रांतीय उप चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि राजनीति से बड़ी पार्टी और संगठन होता है। जब भी पार्टी ने मुझे कोई आदेश दिया उसे तत्परता से पूरा किया और हमेशा देश, पार्टी और कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि माना है। उन्होंने कहा कि ‘न मैं पार्टी से अलग हूं और न पार्टी मुझसे अलग है। मैं आवेश में कोई निर्णय नहीं लूंगा, कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत है।’ वह आज तरावड़ी के एक निजी पैलेस में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि टिकट न मिलने से रुष्ट हुए सुभाष चन्द्र ने अपनी अगली रणनीति बारे विचार-विमर्श करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने समर्थकों से विचार करने के बाद पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।