बरवाला, 8 सितंबर (निस)
शहर की पंजाबी धर्मशाला में रविवार को आयोजित 36 बिरादरी की भाईचारा पंचायत में बाहरी प्रत्याशी के विरोध का ऐलान किया गया। इतना ही नहीं इस पंचायत में लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक दलों द्वारा जबरन बाहरी प्रत्याशी थोपे गए तो वह अपना निर्दलीय प्रत्याशी उतारेंगे। इस पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशियों के विरोध में ‘गो बैक’ के फ्लेक्स लगाए जाएंगे। पंचायत में लोगों ने कहा कि बाहरी लोगों को यहां से टिकट देकर बरवाला विधानसभा क्षेत्र में भेजा जाता है। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या बरवाला विधानसभा क्षेत्र में कोई अच्छा प्रत्याशी नहीं है, जो हरे पार्टी बाहरी लोगों को यहां भेज देती है। अगर कोई भी पार्टी बाहरी व्यक्ति को टिकट देती है तो पूरा बरवाला विधानसभा क्षेत्र इसका पूर्ण रूप से विरोध करेगा।
पंचायत में यह नारा दिया गया कि बरवाला हलका को बचाना है। बाहरी लोगों को यहां से भगाना है। पंचायत में सुनील सोनी, अमित बाल्मीकि, चंकी, राजेश यादव, सुमीत सैनी, रामफल, दीपू जांगड़ा, विनोद कुमार, बाला, अमन, साहिल, संदीप, राहुल सैनी, अमित सैनी, सतपाल सोनी, रामरूप, रामकरण, महेश, सुरेश, रामकिशन बाल्मीकि, साहिल, लोरा व सुमित आदि मौजूद रहे।