रेवाड़ी, 8 सितंबर (हप्र)
नगर के सेक्टर-1 में सीवर ओवरफ्लो होने से सेक्टरवासियों को जहां पेयजल में दूषित पानी मिल रहा है, वहीं गंदे पानी के जलभराव से लोगों को बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी व डीएमसी अंजलि अनुपमा से मिले थे। लेकिन समस्या का निदान नहीं होने से लोगों में भारी रोष है। प्रतिनिधि मंडल के महासचिव कर्मवीर यादव, डा. कुलदीप यादव, हनुमत बोहरा, अधिवक्ता दिनेश राव व सुमित यादव ने कहा कि सेक्टर का होली पार्क जहां सीवर के पानी से भरा खड़ा है, वहीं सेक्टर के पेयजल आपूर्ति में भी सीवर लाइन की लीकेज से गंदा पानी आने से जीना तो दूभर हो गया है। इस समस्या की लिखित एवं मौखिक शिकायत करने के बावजूद अवरूद्ध सीवर लाइन का कोई समाधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर की सीवर लाइन बेहद पुरानी व अवरुद्ध पड़ी है, जिसके चलते थोड़ी सी बारिश होते ही सीवर लाइन ओवरफ्लो होकर सडक़ों तथा पार्कों में पानी भर जाता है। होली पार्क पिछले 2 महीने से सीवर के पानी से भरा खड़ा है, जिससे सेक्टर में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। इसी प्रकार सेक्टर में पिछले एक पखवाड़े से दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त अंजलि अनुपमा से मिलकर से मांग की है कि सचिवालय के साथ लगते इस सेक्टर का मौका पर निरीक्षण करें तथा समस्या का स्थाई निदान करवाएं।