कैथल, 8 सितंबर (हप्र)
भाकियू (मान गुट) हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एम.एस.पी. समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश फरल ने कहा कि देश आजाद होने के बावजूद धरतीपुत्र किसान आर्थिक गुलामी का जीवन जी रहे हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किसानों से झूठे वादे कर रहे हैं। किसान हित की कोई भी दल बात नहीं कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हर किसान को पेंशन मिले, कर्जा माफी हो, बिजली फ्री मिले, ऋण पर ब्याज फ्री हो। गांव फरल में बस स्टैंड पर स्थित भाकियू कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ विशेष रूप से भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव राणा फरल भी मौजूद थे। किसान नेता गुणी प्रकाश ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाकियू किसान हित की बात न करने वाले हर राजनीतिक दल का खुलकर विरोध करने के साथ उनकी रैलियों में जाकर काले झंडे दिखाएगी। हकीकत में अगर राजनीतिक दल किसान हितैषी है तो अपने घोषणा पत्र में किसानों की मांगों को शामिल करें। इसके लिए सभी किसान संगठन एकजुट होकर सभी राजनीतिक दलों से किसानों की मांगों को पूरा करने एवं घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग करें, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।