जींद, 9 सितंबर(हप्र)
शहर में पुराने बस स्टैंड के पास रजबाहा नंबर 7 पर बने रेड लाइट चौक को खुला और सुरक्षित बनाने की मांग को लेकर टीम जींद सुधार ने सोमवार को शहर में मानव चेन बनाई। जींद के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला रोड सेफ्टी कमेटी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने इस मानव चेन की अगुवाई करते हुए कहा कि उनके संगठन की मांग पर इस चौक पर लाल बत्ती तो लगवा दी गई, लेकिन चौक बहुत तंग है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब चूंकि लोक निर्माण विभाग विभाग द्वारा मिनी बाई पास रोड के पुनरनिर्माण कार्य शुरू किया गया है, लिहाजा प्रसासन और विभाग से मांग है कि इस चौक को चारों तरफ खुला किया जाये। इसके लिए यहां काफी स्पेस खाली पड़ा है, जिसका सदुपयोग कर यहां शहर का बेहतरीन स्मूथ सुरक्षित सुविधाजनक चौक बनाया जा सकता है। इस चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग भी टीम जींद सुधार ने की।
इस मौके पर खिलाड़ी राम, सुशील कुमार, रविंद्र बहबलपुर, चंद्रकांत, मन्नू कुमार, महाबीर हिंदू, वरुण बजाज, नकुल शर्मा, नरेश रानोलिया, सचिन शर्मा, देव जांगड़ा, सुरेंद्र मौजूद रहे।