जगाधरी, 9 सितंबर (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के कैल बाइपास चौक के टी-प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान जगाधरी थाना सदर पुलिस और चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाॅड टीम ने काले रंग की स्कार्पियो कार से 15 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस कार चालक सेवानिवृत्त फौजी फतेहपुर निवासी जसविंद्र से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार उससे इन रुपयों से संबंधित दस्तावेज लिए जा रहे हैं। वहीं जसविंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने दस दिन पहले लोन पर कार ली। इस कार के रुपये ही जमा कराने के लिए जा रहे थे। पिछले महीने उन्होंने गोल्ड लोन मुथूट फाइनेंस कंपनी से लिया हुआ था। गांव में कुछ प्रापर्टी भी बेचनी थी ,लेकिन बात नहीं बनी। उसने बताया कि एचडीएफ सी बैंक से लोन लेकर स्कार्पियो कार खरीदी थी। कार की किस्त भरने के लिए जब वह जगाधरी की ओर जा रहे थे तो रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया। उसका कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। सदर जगाधरी थाना प्रभारी हवा कौर का कहना है कि कार से 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इनकी जांच की जा रही है।