पानीपत, 9 सितंबर (हप्र)
सीआईए टू पुलिस टीम ने 2 किलो 502 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को हिमाचल के कुल्लू के गांव कनाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीतराम निवासी कुल्लू के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते शुक्रवार की देर रात को विद्यानंद कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गली में नशा तस्कर आबिद को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास 2 किलो 502 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी आबिद ने बताया कि करीब 1 माह पहले हिमाचल के कुल्लू के कनाला गांव निवासी जीतराम से 3 किलो चरस खरीदी। चरस को बेचने के लिए शुक्रवार देर रात को गली में ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था उसने 40 हजार रूपये जीतराम को नगद दिए थे और बाकी पैसे चरस बेचकर देने की बात कही थी।
वहीं, पुलिस ने शनिवार को आरोपी आबिद को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी की निशादेही पर दबिश देकर पुलिस टीम ने जीतराम को भी गिरफ्तार किया।