कुरुक्षेत्र, 9 सितंबर (हप्र)
जिला कुरुक्षेत्र में अनेक विभागों के कर्मचारियों ने सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर अनिल सैनी और जितेंद्र सैनी ने बताया कि हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रोहतक में तिरंगा मार्च करने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी। कर्मचारियों ने अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली थी, लेकिन अचानक एक दिन पहले प्रशासन द्वारा तिरंगा मार्च की अनुमति रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है इसलिए आज से आगामी तीन दिनों तक सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा काले रंग की पट्टियां बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध जतायेंगे। इसी कड़ी में सब डिवीजन स्तर पर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर के विरोध जताया। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप शर्मा ने बताया कि हरियाणा में 9 सितंबर से 11 सितंबर तक कर्मचारियों द्वारा इसी प्रकार विरोध प्रकट किया जाएगा।