श्रीनगर, 10 सितंबर (आदिल अख़ज़र)
वायुसेना की एक महिला अफसर ने विंग कमांडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न, शोषण और मानसिक यातना का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में वायुसेना ने कहा कि शिकायत की जांच में बडगाम में स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग किया जा रहा है। दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि वायुसेना ने मामले का संज्ञान लिया है।
अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि नए साल की पूर्व संध्या पर विंग कमांडर स्तर का एक अधिकारी उसे उपहार देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित ने कहा, ‘एक कर्नल को घटना की जांच का आदेश दिया गया था।’ उन्होंने कहा कि यह देखकर धक्का लगा कि आरोपी को उन्होंने जांचकर्ता के साथ ही दो बार बैठे देखा। दो महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद कर्नल ने कार्रवाई की कोई सिफारिश नहीं की। आरोपी के तबादले के उसके अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया।