यमुनानगर,10 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि जम्मू एंड कश्मीर में अच्छे प्रदर्शन के चलते इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि जेएंडके में धारा 370 समाप्त करने के बाद एक तिरंगे झंडे के नीचे चुनाव हो रहा है। मेघवाल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां का विकास, गुड गवर्नेंस, बिना खर्ची पर्ची के रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।
मेघवाल ने भारतीय न्याय संहिता लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की अंग्रेजों ने नागरिकों को दंड देने के लिए भारतीय दंड संहिता बनाई थी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को न्याय देने के लिए भारतीय न्याय संहिता लाए हैं। उन्होंने कहा कि कानून में काफी बदलाव किया गया है । अब जांच करने और फैसला देने के लिए समय सीमा तय की गई है। वीसी के माध्यम से सुनाई का प्रावधान किया गया है।कानून मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोला। इसके बावजूद वह 99 सीट ही हासिल कर पाई ।