कैथल (हप्र) : जनता काॅलेज कौल में काव्यपाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के मार्गदर्शन, उपप्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह की देखरेख और सांस्कृतिक गतिविधि समिति की संयोजिका डॉ. अनीता नैन के निर्देशन में प्रतिभा चयन प्रतियोगता के अंतर्गत किया गया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति, मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव, अनुशासन, शिक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, दहेज की कुप्रथा, मदिरापान के दुष्परिणाम आदि विषयों को अपनी कविता एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में कर्ण बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम, रूबी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय और प्राची बीकॉम द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रूबी बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, हर्ष बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा और प्रेरणा बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. संदीप, डॉ. विशम्बर द्वारा निभाई गई।