रेवाड़ी (हप्र) : थाना सेक्टर-6 धारुहेड़ा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला देवरिया के गांव लार हाल किरायेदार शौकत कॉलोनी रामपुरा साढोत जिला अलवर राजस्थान के अनश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गांव कापड़ीवास के सुनील ने शिकायत दी थी कि उसने अपने गांव की मार्केट में मोबाइल की दुकान का शटर टूटा मिला और मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हो गये जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारुहेड़ा में मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी आशिफ उर्फ अच्चू, शमशाद उर्फ छोटू व इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत
सफ़ीदों (निस) : सफ़ीदों क्षेत्र में हाडवा व भागखेड़ा गांवों के बीच एक कार की टक्कर लगने से एक बाइक पर सवार दो भाइयों में से की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। हाडवा के सुरेंद्र का कहना है कि वह उसके भाई संदीप के साथ बाइक पर अपने गांव हाडवा जा रहा था कि बीच रास्ते राजा वाली सड़क पर एक कार की टक्कर से बाइक का सन्तुलन बिगड़ने से वे राजबाहे में गिर गए। सुरेंद्र का कहना है कि वह संदीप को बाहर नहीं निकाल सका। कार की टक्कर लगने से आयी चोट के कारण उसके भाई की मौत हो गई।