गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र)
हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन को जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने नूंह से टिकट देने से मना किया, उनके पुत्र ताहिर हुसैन ने भाजपा के पदों से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। हालांकि खुद जाकिर हुसैन अभी चुप हैं। जानकारी के अनुसार ताहिर हुसैन ने इंडियन नेशनल लोकदल ज्वाइन कर ली है। वह देर शाम इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला से मिले और नूंह से इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। उधर पूर्व सांसद और फिर से कांग्रेस के नेता बने अवतार सिंह भड़ाना की बहन दयावती भड़ाना भी इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हो गयीं हैं। वह नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा सीट से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं ताहिर हुसैन ने घोषणा की है कि पार्टी ने उनके पिता को टिकट नहीं दिया इसलिए उनके समर्थक नाराज हैं। आज भारी भीड़ के बीच ताहिर हुसैन ने चुनाव लड़ने की घोषणा की। प्रत्यक्ष रूप से जाकिर हुसैन ने अभी कोई बयान नहीं दिया है लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं। जाकिर हुसैन ने पिछला चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ा था लेकिन आफताब अहमद से हार मिली थी। जाकिर हुसैन चौधरी तैयब हुसैन के पुत्र हैं जो तीसरी पीढ़ी की राजनीति कर रहे हैं।