अम्बाला शहर, 10 सितंबर (हप्र)
विधानसभा आम चुनाव के लिए आज अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रत्याशी पारुल नागपाल, निर्दलीय भूपिंद्र व कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर भाजपा से नीलू गोयल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरबिलास सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अम्बाला छावनी व मुलाना विधानसभा क्षेत्र से आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि अम्बाला शहर से आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रत्याशी पारुल नागपाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना रिहायशी पता तंदूरा बाजार अम्बाला शहर दर्शाया है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भूपिंद्र ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने अपना रिहायशी पता गांव धूलकोट अम्बाला शहर दर्शाया है। भाजपा से कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नीलू गोयल ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपना रिहायशी पता गांव नन्यौला जिला अम्बाला दर्शाया है।
इसी प्रकार नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरबिलास सिंह गांव रज्जूमाजरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अम्बाला छावनी व मुलाना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने जहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शपथ भी ली। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी को खर्चे संबधी रजिस्टर व चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने बारे नियमों की प्रतियां भी दी गईं। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर सायं 3 बजे तक है। प्रत्याशियों के नामांकन की जांच 13 सितंबर को होगी वहीं नामांकन वापस लेने की तिथि 16 सितंबर है। मतदान 5 अक्तूबर को होगा।
पर्चा भरने से पहले रोड शो
अम्बाला शहर (हप्र) : अम्बाला शहर विधानसभा सीट से जजपा और आजाद सामाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी पारूल नागपाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मानव चौक से कचहरी चौक तक रोड शो किया। हरियाणा के चुनावी रण में जजपा और आजाद समाज पार्टी आगे बढ़ती नजर आ रही है। रोड शो के बाद पारूल नागपाल एसडीएम कार्यालय नामांकन दाखिल करवाने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पारूल नागपाल ने कहा कि अम्बाला की जनता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बदलाव के लिए मेरे ऊपर विश्वास जताया है। कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा और स्वास्थ्य का है। हर घर में बच्चों को शिक्षा फ्री मिलनी चाहिए। वे उनका हक दिलवाकर रहेंगे।
आज नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी
पंचकूला (हप्र) : कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी विधायक प्रदीप चौधरी 11 सितंबर को अपना नामांकन भरेंगे। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामाकंन से पहले कालका की मंडी में पूरे विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होंगे।
जजपा उम्मीदवार सुशील गर्ग निकालेंगे रोड शो
पंचकूला (हप्र) : बुधवार को पंचकूला हल्के से जजपा उम्मीदवार सुशील गर्ग उपमंडल अधिकारी (ना) कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उससे पहले सुबह 10 बजे सभी कार्यकर्ता सेक्टर 20 के चुनाव कार्यालय में इकट्ठे होंगे । इस बारे मंगलवार को सेक्टर 20 चुनाव कार्यालय में जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में बैठक हुई । नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बहुत बड़े रोड शो के साथ कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सेक्टरों से गुजरते हुए मिनी सचिवालय पहुंचेंगे।