रामपुर बुशहर, 11 सितंबर (हप्र)
जिला एवं सत्र न्यायालय किन्नौर, स्थित रामपुर बुशहर ने एक अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी नरेश थापा, निवासी नेपाल को एनडीपीएस के एक मामले में 10 साल के कठोर कारावास व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। फैसले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी एलएम शर्मा ने आज यहां बताया कि 29 सितंबर, 2021 को एसआईयू शिमला की टीम एएसआई अम्बी लाल के नेतृत्व में ढली, ठियोग, नारकंडा, कुमारसैन, सैंज आदि की गश्त पर थी तो करीब 10.30 बजे प्रातः एनएच-5 पर मुकाम जाबली नज्द दुर्गा माता मन्दिर के पास शिमला की तरफ से आई एचआरटीसी की बस नंबर बस की चैकिंग के दौरान उक्त युवक के बैग से 1.290 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उपरोक्त आरोपी नरेश थापा को दोषी करार देते हुए 10 सालके कठोर कारावास व 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।