संगरूर, 11 सितंबर (निस)
नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी रमनजीत रोमी को अमृतसर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रमनजीत रोमी को सुबह 8 बजे भारी सुरक्षा के साथ अमृतसर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से रोमी को अमृतसर की सेंट्रल जेल लाया गया है। इससे पहले एजीटीएफ के अधिकारी गैंगस्टर रमनजीत रोमी को हांगकांग से पंजाब लेकर आए थे। आपको बता दें कि नाभा सिक्योरिटी जेल ब्रेक के मुख्य साजिशकर्ता रमनजीत रोमी को नाभा की नई जिला जेल से लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने जानकारी दी थी कि वह गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों के संपर्क में था। कुछ गैंगस्टर पुलिस की वर्दी पहनकर नाभा जेल में दाखिल हुए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बताया था कि वे जेल में बंद एक कैदी को छुड़ाने आये हैं. पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर वे जेल से 6 कैदियों को भगाने में कामयाब रहे। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमनजीत रोमी ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड था। उसने इस घटना के लिए इन आरोपियों को पैसे और अन्य चीजें उपलब्ध करायी थीं। रोमी 2016-2017 के दौरान जालंधर और लुधियाना में हुई हत्याओं में भी शामिल था।